Tuesday, July 21, 2009

Good Thoughts About Life

The most destructive habit - Worry
The greatest joy - Giving
Our greatest natural resource - Our youth
The greatest “shot in the arm” - Encouragement
The greatest problem to overcome - Fear
The most effective sleeping pill - Peace of mind
The most crippling disease - Excuses
The most powerful force in life - Love
The most destructive pariah - Gossip
The most incredible computer - The human brain
The worst thing to be without - Hope
The deadliest weapon - The tongue
The two most powerful words - Can do
The greatest asset - Faith
The most worthless emotion - Self-pity
The worst thing you can lose - Self-respect
The most satisfying work - Helping others
The ugliest personality trait - Selfishness
The most beautiful attire - A smile!
The most prized possession - Integrity
The most contageous spirit - Enthusiasm
The most powerful communication - Prayer

सुविचार

१.हितकर किंतु अप्रिय वचन बोलने और सुननेवाले दोनों ही दुर्लभ है - महर्षि वाल्मीकि
२.सज्जन लोग स्वाभाव से ही स्वार्थसिद्धि में आलसी और परोपकार में दक्ष होते है - बाण भट्ट
३.जिसमे सत्य नहीं , वह धर्म नहीं और जो कपटपूर्ण हो वह सत्य नहीं है - महर्षि वेदव्यास
४.अपने अहंकारपर विजय पाना ही प्रभु की सेवा है - महात्मा गाँधी
५.जिससे प्रेम हो गया उससे द्वेष नहीं हो सकता चाहे वह हमारे साथ कितना ही अन्याय क्यों न करे - मुंशी प्रेमचंद
६.आपदा ही एक ऐसी वास्तु है ,जो हमें अपने जीवन की गहराइयों में अंतर्दृष्टि प्रदान करती है -स्वामी विवेकानंद

Tuesday, June 16, 2009

Saturday, May 2, 2009

Wednesday, March 25, 2009

Monday, March 16, 2009

२००८ में पढ़ी आध्यात्मिक पुस्तके

१.देह झाला चंदनाचा
२.भगवंताची उत्कृष्ट कलाकृति स्त्री
३.श्राद्ध भाग -१
४.वाल्मीकि रामायण
५.गीतेचे ३ अध्याय

Personal Empowerment bboks I read in 2009

1. Born To Win by Lewis Timberlake
2. The time of your life By Anthony Robbins/Tony robbins
3. Personal Power By Anthony Robbins/Tony Robbins

Trading books I read in 2008

1. Come into my trading room : a complete guide to trading / Alexander Elder
2. Trading in the zone : master the market with confidence, discipline, and a winninattitude /
Mark Douglas
3.Trading for a living : psychology, trading tactics, money management / Alexander Elder
4.The disciplined trader : developing winning attitudes / Mark Douglas
5.A beginner's guide to day trading online / Toni Turner

Sunday, March 15, 2009


Extra Long Scalloped Edge Scarf


Lacy Shell Hat & scarf
Lacy Shell Hat & Scarf

Monday, February 23, 2009

Today I am posting some of my favourite Poet's Dohas(Poem's).I have already studied them in elementary school. They have graeater impact on my life.After learning them I started to adapt them in my day to day life...dohas are easy to understand and remember.....I wish they help you to improve your life.

कबीर के दोहे

  • बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर पंथी को छाया नहीं फल लागे अति दूर
  • अर्थ :- इस दोहे में कबीरजी ने समाज के उच्च वर्ग की तुलना खजूर के पेड़ से की है जिस प्रकार खजूर का पेड़ ऊंचाई तो प्राप्त कर लेता है लेकिन वह किसी पथिक को छाया नहीं दे सकता और उसका फल भी कोई आसानी से तोड़ नहीं सकता उसी प्रकार समाज के उच्च वर्ग के लोग प्रसिध्दी तो प्राप्त कर लेते है ,लेकिन निम्न वर्ग के लोगों से उनका कोसो दूर तक सम्बन्ध नहीं होता।
  • ऐसी वाणी बोलिए ,मन का आपा खोय अपना तन शीतल करे ,औरन को सुखः देय
  • अर्थ :- हमें ऐसी मधुर वचन बोलने चाहिए जो अहंकार रहित होजिसे उच्चारते समय हम शांतचित्त हो और वह सुननेवाले को आनंद दे
  • दुःख में सिमरन सब करे,सुख में करे न कोय जो सुख में सिमरन करे ,तो दुःख कहे को होए
  • यह दोहा तो बहुत ही सरल है इसीलिए में इसे स्पष्ट नहीं कर रही हूँ
  • धीरे धीरे रे मना ,धीरे सब कुछ होए माली सींचे सौ घडा ,ऋतू आए फल होए
  • अर्थ:-इस दोहे में कबीरजी मन की चंचलता पर काबू रखने की सीख देते हुए कह रहे है जिस तरह माली पेड़ को सौ घडे पानी से सीचे लेकिन वृक्ष मौसम आने पर ही पल देता है इसीलिए जीवन में किसी भी वस्तु को प्राप्त करने के लिए धैर्य होना आवश्यक हैइसके साथ ही हमें सही समय की भी प्रतीक्षा करनी चाहिए
  • काल करे सो आज कर,आज करे सो अब पल में परलय होएगी ,बहुरि करेगा कब
  • हम सभी इस दोहे का भावार्थ भलीभांति जानते हैं
  • चलती चक्की देखकर दिया कबीरा रोय दुई पतन के बीच में साबुत बचा न कोय
  • अर्थ :-इस दोहे में कबीरजी मानव की तृष्णा (लालसा) और दुसरे के प्रति घृणा की तुलना चक्की के दो पाटों से करते हुए कहते है की सारा संसार तृष्णा और घृणा रूपी दो पाटों के बीच घिस रहा है और संसार की यह दुर्दशा देखकर उन्हें स्वयम को दुःख होता है