
बहुत दिनों तक मन् में उठ रहे तूफानों से झुझनें के बाद मुझे मेरी रूचि के क्षेत्र नज़र आते दिखाई दिए और मैंने निश्चित कर लिया, मैं अपना कुछ समय मेरी रुचियों के लिए भी उपयोग करुँगी तभी से मेरा अपनी कला को गहराई से टटोलने का प्रयास ज़ारी हुआ ,इसीलिए मेरे कुछ बनाये हुए द्रविंग्सपोस्ट कर रही हूँ